मुख्यमंत्री योगी की पुलिस खमोश, कैसे दलित हीरालाल को मिलेगी लापता रेखा

मुख्यमंत्री योगी की पुलिस खमोश, कैसे दलित हीरालाल को मिलेगी लापता रेखा

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। अब नगर पंचायत अमेठी मे दलित हीरालाल की सुनने वाला कोई नही निकला। योगी आदित्यनाथ की पुलिस खमोश बैठी है। दलित की पत्नी रेखा लापता है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उदासीन हो चली है। तो जनता के वोट सुरक्षा के नाम पर मांगे। लेकिन अब सांसद स्मृति जुबिन ईरानी, विधायक महराजी प्रजापति, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि आदि नेता सब के सब अपनी दिनचर्या मे ब्यस्त है। ऐसे मे दलित हीरालाल को लापता पत्नी रेखा कैसे मिल पायेगी। सवाल अब जनता के बीच चर्चा मे आ चुकी है। दलित विवाहिता रेखा पत्नी हीरालाल आदर्श बिकास कालोनी रायपुर फुलवाली से लापता हुई। बिबाहिता ने मायके सुल्तानपुर जिले के लखनपुर बताकर 27नवम्बर 2022 को गई। उसके बाद शाम को फोन मिलाने पर बन्द मिला। जब गाँव लखनपुर जानकारी की गई तो पता चला कि नही आयी। पता चला कि कोई उसे भगा ले गया। पीडित हीरालाल ने जानकारी दी है कि मेरी पत्नी रेखा ने महानगर मुंबई के 28नवम्बर 2022 को 8000 रूपये और 04 दिसम्बर 2022 को 5000 रूपये पत्नी के बचत खाते से रूपये निकले गये। मोबाइल फोन पर संदेश निकले का आया है। पुलिस मामले की अनदेखी करने की शिकायत है। पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है। कि मामले की गुमशुदगी दर्ज है। पीड़ित की पत्नी ने पायल, अंगूठी, मंगल सूत्र आदि जेवरात अपने साथ ले गई। पति को अशंका जताई है कि सुल्तानपुर के दीपक उर्फ काजू मजदूरी अमेठी शहर मे करता था। वही भगा ले गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस कार्यवाही कर बरामद करने का प्रयास करेगी। 31दिसम्बर 2022 को गुमशुदगी थाना कोतवाली अमेठी मे दर्ज की गई है। पीड़ित दलित हीरालाल पुत्र मोहन लाल ने अमेठी सांसद, विधायक से मांग किया कि मेरी पत्नी मुम्बई मे है। शासन प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग किए है। सरकार पत्नी की बरामदगी करवाये।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال