आम आदमी पार्टी ने पूर्व मंत्री संदीप शुक्ला एवं निकाय चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में फूंका बुलडोजर का पुतला
सुल्तानपुर। पूर्व मंत्री डॉक्टर संदीप शुक्ला व सुल्तानपुर में निकाय प्रभारी राजेश यादव की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ने फूंका बुलडोजर का पुतला। यूपी की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी ने भरी हुंकार। दिल्ली से पहुंचे निकाय प्रभारी राजेश यादव की अगुवाई में जिला संगठन की मैराथन बैठक संपन्न हुई। सुल्तानपुर विधानसभा प्रभारी फिरोज खान की मौजूदगी में संगठन को मजबूत करने को लेकर मैराथन बैठक हुई। जिलाध्यक्ष महमूद खान ने सभी निकायों को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी ने बनाए हैं। प्रभारी पार्टी के वरिष्ठ नेता शोहरत अली अनुज दूबे शहजादा शकील खान सोनू शुभम शुक्ल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Tags
विविध समाचार