कृतिका डेहरिया ने सिविल जज बनकर माता-पिता, परिवार जनों एवं सिवनी जिले का नाम रोशन किया

कृतिका डेहरिया ने सिविल जज बनकर माता-पिता, परिवार जनों एवं सिवनी जिले का नाम रोशन किया


केएमबी नीरज डेहरिया 

सिवनी। कृतिका डेहरिया ने सिविल जज बनकर माता-पिता, परिवार जनों एवं सिवनी जिले का नाम रोशन किया है। कृतिका डेहरिया सिवनी की रहने वाली हैं। इनके पिता जी का नाम श्री सुधीर कुमार डेहरिया है जो सीनियर सब रजिस्ट्रार हैं जो बालाघाट में पदस्थ हैं और इनकी माता जी का नाम श्रीमती सुनैना डेहरिया है जो ग्रहणी है। माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप डहेरिया की ज्येष्ठ भतीजी है। प्रारंभिक व हायर शिक्षा इन्होंने सिवनी के केंद्रीय विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है। बीएएलएलबी आनर्स सागर यूनिवर्सिटी डॉक्टर हरिसिंह कॉलेज से की और प्रिप्रेशन स्टार्ट कर दी। ये इनका सेकंड अटेंम था। कड़ी मेहनत के बाद कृतिका डेहरिया ने ये मुकाम हासिल किया। कृतिका डेहरिया बताती है कि लॉ का फील्ड उन्होंने इसलिये चुना क्योंकि मुझे कुछ अलग करना था। आगे बताती है कि लॉ का बहुत क्लीयरली था, मैंने सोचा इससे मैं दो चीज कर सकती हूं, मैं लॉ भी कर सकती हूं और मुझे लगा तो पीएससी कर सकती हूं लेकिन मैंने जैसे ही बीएएलएलबी में एडमिशन किया तो फिर धीरे-धीरे इंट्रेस्ट बढ़ने लगा। उन्होंने कहा मुझे सीनियर से इंस्सप्रेशन मिलती है, मैंने फाइनली लक्ष्य बना लिया था कि मुझे यही करना है। उसके लिए पढ़ाई करने के लिये दिल्ली भी गई थी लेकिन कोरोनाकाल के कारण वापस आना पड़ा। कृतिका डेहरिया ने अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले ईश्वर को देते हुये कहा कि परिवारजन, माता-पिता, दोस्त एवं शिक्षकों का बहुत योगदान रहा है। मुझे हर स्टेज पर सपोर्ट किया। सबका बहुत प्यार और आशीर्वाद भी मिला। इन्हीं सबको मैं सफलता का श्रेय देना चाहूंगी। कृतिका डेहरिया ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुये कहा कि कड़ी मेहनत, उसके बिना कुछ भी नहीं था। सबसे पहले अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें, जो भी आप करना चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें। हमेशा प्रयास करते रहें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। सिविल जज परीक्षा में सिवनी जिले की सुश्री कृतिका डहेरिया का चयन हुआ है। कृतिका डेहरिया की इस उपलब्धि से सिवनी जिला में हर्ष व्याप्त है। कृतिका डेहरिया को इस उपलब्धि के लिए अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال