संत रविदास जी जयंती के अवसर पर जवाहर मैदान में विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
छिंदवाड़ा। संत रविदास जी जयंती के पावन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर मैदान में विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास यात्रा का जिले में शुभारंभ संत रविदास जी के भजनों की धुन के बीच कलेक्टर श्रीमती पटले सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू व शेष राव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और संत समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल वर्चुअल रूप से उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान संत रविदाज जी के भजनों पर जनजातीय कार्य विभाग की तरफ से छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण किए गए और पूर्व से लाभान्वित हितग्राहियों को मंच से अपने विकास की यात्रा के अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल और विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
Tags
विविध समाचार