डिजिटल जनसेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ, केंद्र संचालक ने अतिथियों का किया जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के इब्राहीमपुर में पत्रकार निसार अहमद व पत्रकार राम बहादुर सिंह ने सलीम डिजिटल जनसेवा केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्र संचालक द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पत्रकार राम बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केंद्र खुलने से अब लोगो को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से केन्द्र का लाभ उठाने की अपील किया। कहा कि केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण बिजली और पानी के बिल जमा कराने के साथ अपना और वाहन का इंश्योरेंस,आय,निवास,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एयर टिकट, रेलवे, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, इनकम टैक्स, मनी ट्रांसफर, पैसा जमा निकासी आदि कार्य कम समय कर सकते हैं। वही केंद्र संचालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि केंद्र पर ऑनलाइन से संबंधित सभी तरह की सरकारी और गैर सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक जिला मंत्री नौशाद अली, बीडीसी महमूद, आजाद अंसारी, गुड्डू अंसारी, मोहम्मद फहीम, जलील अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार