संदिग्ध परिस्थितियों में बिवाहिता ने लगाई फांसी, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
धनपतगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर हुक से लटकी मिली विवाहिता की लाश। परिजनों ने दी पुलिस को सूचना। पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण। घटना धनपतगंज थानान्तर्गत चन्दौर के तिवारीपुर गांव का है जहां गांव निवासी सिवानी (26) पत्नी नीरज तिवारी शुक्रवार को अपने कमरे में सोई थी।सुबह जब देर तक सो कर नही उठी तो परिवारीजनों को संदेह हुआ। उन्होंने कमरे में देखा तो सिवानी का शव हुक से लटका हुआ था। इसे देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामवासियों को लगी लोग वहां पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। देखते ही देखते ग्राम वासियों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची धनपतगंज की पुलिस ने शव को उतरवाकर मृतका के मायके वालों को सूचना दी। थानाध्यक्ष श्रीराम पांडे द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।मृतका के एक बेटी व एक बेटा है।
Tags
अपराध समाचार