कलेक्टर श्रीमती पटले ने की ग्राम पंचायत सुरंगी, धौलपुर और खमारपानी की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
ग्राम पंचायत धौलपुर में बच्चों के साथ लिया स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ
छिन्दवाड़ा। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के विकासखंड बिछुआ की ग्राम पंचायत सुरंगी, धौलपुर और में आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने राजस्व विभाग के अंतर्गत फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि की जानकारी के साथ ही आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनायें आदि की भी जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और समाधान के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने ग्राम पंचायत धौलपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और मध्यान्ह भोजन का आकस्मिक निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के पोषण आहार की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम खमारपानी में प्रस्तावित सी.एम.राईज स्कूल और निर्माणाधीन उप तहसील भवन का निरीक्षण किया तथा स्व-सहायता समूह से उनकी आजीविका गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान तहसीलदार दिनेश उईके, नायब तहसीलदार सुश्री सरिता अहिके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता कुलस्ते, बीआरसी श्री आर.एन.पाल, पंचायत इन्स्पेक्टर, ग्राम सचिव, पटवारी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम धौलपुर की शासकीय प्राथमिक शाला और आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के बाद स्कूली बच्चों के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ भी लिया। जिले की प्रथम महिला एवं संवेदनशील कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न थे तथा बच्चों के प्रति उनकी आत्मीयता और अपनत्व से अत्यंत अभिभूत थे।
Tags
विविध समाचार