मॉडर्न पब्लिक स्कूल की इकरा खान को चित्रकला प्रतियोगिता में जिले में मिला प्रथम पुरस्कार
सुल्तानपुर। जनपदीय संग्रहालय सुल्तानपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा-6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्रों को बड़े ही मनोयोग से बनाया गया। प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर की छात्रा इकरा खान (कक्षा-6) को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ, द्वितीय पुरस्कार आस्था चौरसिया कक्षा-8 एक्सेल्सियर कान्वेंट स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार चंदन कुमार कक्षा-8 लिटिल फ्लावर स्कूल एवं सांत्वना पुरस्कार में भी कई बच्चे शामिल रहे।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 नीतू सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संग्रहालय के लेखाकार लाल बहादुर यादव ने मुख्य अतिथि, अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
Tags
शिक्षा समाचार