सड़क सुरक्षा माह का कंपोजिट स्कूल औरा चौरी में हुआ विधिवत समापन
देवरिया। 27 दिसंबर 2022 से 4 फरवरी 2023 तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह का आयोजन कमपोजीट स्कूल औरा चौरी में किया गया। मुख्य अतिथि नागेंद्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा जनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात जिलाजीत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला यात्री व मालकर अधिकारी अनिल तिवारी संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप यादव एआरएम ओपी ओझा कमपोजिट विद्यालय आगरा चोरी के प्रधानाचार्य हेमा तिवारी टीएसआई गुलाब सिंह हेड कांस्टेबल सत्यजीत मौर्या व अनिल कुमार कांस्टेबल प्रमोद कुमार व प्रदीप रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अखिलेंद्र शाही समाजसेवी संजय पाठक स्काउट व गाइड मास्टर संजय मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार