फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा

फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल चकरपुर जोगीवीर निकट अहिमाने बाजार सुल्तानपुर में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम का समापन 20 फरवरी दिन सोमवार को हो गया एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित हुई आयोजित खेल प्रोग्राम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस दौरान बच्चों ने खेल में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स का कार्यक्रम का बीते 17 फरवरी से शुभारंभ हुआ। एनुअल स्पोर्ट्स प्रोग्राम का शुभारंभ स्थानीय सांसद मेनका गांधी के पी आर ओ रंजीत सिंह ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय स्तर पर बराबर होते रहना चाहिए इससे बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं शारीरिक विकास की साथ साथ सहयोगी की प्रवृत्ति पैदा होती है विद्यालय में खेल कार्यक्रम के दौरान खो-खो वालीबाल कबड्डी दौड़ लंबी कूद आदि खेलों में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में जलेबी दौङ, केला दौङ, गुब्बारा दौङ, बोरा दौङ, 100मी, 200 मी, 300मी, 400मी, 800मी, कबड्ड़ी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई। एनुअल स्पोर्ट्स प्रोग्राम का समापन समापन विजेता टीम को  मेडल देने के साथ 20 फरवरी को किया गया। खेल कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, विनोद पांडेय बिन्नू, संजय सिंह सोमवंशी और विवेक सिंह सौराई व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावकगण उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किये। फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के अतिरिक्त तरह तरह की अन्यग तिविधियां समय-समय पर आयोजित होती रहती है। आगे भी ऐसे प्रोग्राम विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे। एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक अरविन्द द्विवेदी, डायरेक्टर रजनीश मिश्रा, प्रिंसिपल मंजू द्विवेदी की उपस्थिति में खेल प्रशिक्षक मनोज मिश्रा, सूर्यप्रताप, आलोक उपाध्याय का उल्लेखनीय योगदान रहा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال