सांसद मेनका गांधी ने लाभार्थियों को बांटे पीएम आवास
दूबेपुर, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने दूबेपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड दूबेपुर में किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मेनका गांधी ने दूबेपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त अवसर पर सांसद जी ने कहा "मैं रिश्वत व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं।" उन्होंने कहा सुल्तानपुर मेरा घर है और हम चाहते हैं घर चमके जो भी मेरे पास आता है सबकी समस्या का समाधान करती हूं। अब तक उन्होंने एक लाख लोगों की समस्याओं का समाधान कराया है। रिश्वत व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने पीएम आवास के लाभार्थियों को बताया कि आपके पास अगर मोटरसाइकिल होगी तो अपात्र हो जाएंगे और जिन लाभार्थियों को आवास मिला है उनको तीन महीने में घर बनवाना अनिवार्य है अन्यथा सारा पैसा वापस करना पडेगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह को योजना के संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उक्त प्रोग्राम में भाजपा नेता कृपा शंकर मिश्रा, प्रशान्त द्विवेदी, राजेश कुमार पांडेय, श्याम बहादुर पांडे सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के लाभार्थी और ब्लॉक के सभी ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार