रिश्ता देखने के बहाने आए लोगों ने नशीला लड्डू खिलाकर लूट लिया घर
सुल्तानपुर। रिश्ता देखने आए लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। घरवालों को नशीला पदार्थ मिला लड्डू खिलाकर गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने सभी को बेहोशी के हाल में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मामले की जांच की जा रही है। मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के बनभोकर गांव का है। गांव निवासी बद्री पाल के यहां शनिवार शाम रिश्ता लेकर कुछ लोग आये थे। उन्हें रात्रि विश्राम के लिया रोका गया। रिश्ता देखने आए लोगों ने सभी को लड्डू में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे बद्री पाल, उनकी पत्नी सरस्वती, बेटा रामजीत, बहू रीना, बेटी संगीता व नाती प्रियांश बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी घर में रखे गहने व नकदी लेकर चंपत हो गए। सुबह जब परिवार के लोग नहीं उठे तो आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ। अंदर गए तो देखा सभी बेहोशी की हालत में पड़े थे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पीड़ित बद्री पाल ने बताया कि दो बाइक सवार युवक लड़का देखने आए थे। ये पहले भी उनके यहां आ चुके हैं। हनुमान जी के प्रसाद के बहाने लड्डू खिला दिया। जिसके बाद हम बेहोश हो गए। आरोपी प्रतापगढ़ के पट्टी के रहने वाले बताए जा रहे। पुलिस जांच कर रही है।
Tags
अपराध समाचार