जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर के प्रांगण में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का किया गया आयोजन

जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर के प्रांगण में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का किया गया आयोजन

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। तत्पश्चात लखनऊ से लाइव प्रसारण में उद्योगपतियों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हुआ जिसमें प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने संबंधी समस्त औपचारिकताएं सिंगल पोर्टल पर करने तथा प्रदेश में निवेशकों हेतु उचित माहौल, कानून व्यवस्था की बात कही गई, विभिन्न उद्योगपतियों मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला आदि ने प्रदेश में इंडस्ट्री स्थापित करने तथा निवेश करने की बात कही। लाइव प्रसारण के पश्चात उपायुक्त उद्योग के प्रतिनिधि मनीष द्वारा निवेश मित्र तथा सार्थी पोर्टल से संबंधित जानकारी जिसमें निवेशकों की शंकाओं के समाधान हेतु शासन की नीतियों व प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई। जनपद में निवेश हेतु एमओयू के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण एवं कैसे इन्हें शीघ्र धरातल पर लाकर निवेश सुनिश्चित किया जाए के संबंध में प्रस्तुतीकरण  किया गया। तत्पश्चात जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता के द्वारा जनपद में औद्योगिक फाइनेंस की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के साथ ही जनपद में इन्वेस्टर्स के लिए उचित माहौल बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी ने अमेठी में औद्योगिक निवेशकों के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से उचित बताया और उन्होंने बताया कि 1998 स्थापित मात्र दो लाख से राजेश मसाला आज देश-विदेश में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका जो यहां के निवेशकों के हितों के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। कार्यक्रम में सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने सांसद की अनुपस्थिति में इस बात का भरोसा दिलाया कि जनपद में समस्त निवेशकों को औद्योगिक विकास के लिए सांसद हमेशा तत्पर रहती हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 177 निवेशकों द्वारा लगभग 8000 करोड रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं जिसके माध्यम से जनपद के 20000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण, पशु, मत्स्य एवं पोल्ट्री, चारा उत्पादन, प्लाईवुड उद्योग तथा उर्जा निवेश के प्रमुख क्षेत्र है। जनपद में नई इकाइयों की स्थापना हेतु कुल 3001.41 एकड़ भूमि बैंक पूल की उपलब्धता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2022 के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी 15%, 20% तथा 25%, एससी एसटी और महिला उद्यमी को 2% की अतिरिक्त पूंजी सब्सिडी, एमएसएमई एवं एमएसएमई औद्योगिक पार्क हेतु ब्याज सब्सिडी पर 50%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों के लिए ब्याज पर 60% सब्सिडी, एमएसएमई एवं औद्योगिक पार्क डेवलपर्स को जमीन की खरीद पर स्टैंप ड्यूटी सत प्रतिशत छूट तथा पेटेंट जीआई टैग एवं आईसीटी समाधान लागू करने के लिए 75% की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال