प्रयागराज हत्याकांड: अतीक को गुजरात जेल से लाने की तैयारी के साथ पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की शुक्रवार को धूमनगंज थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ताबड़तोड़़ गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल की हत्या में नामजद पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद से प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस पूछताछ करेगी और अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से रिमांड पर लाने की तैयारी में है ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके। अतीक को गुजरात से यूपी लाना उसके करीबियों की नींद उड़ा सकता है। इस वरदात को अंजाम देने वाले शूटरों की आसपास के दो दर्जन जिलों मेंं तलाश की जा रही है। माफिया अतीक अहमद के अलावा एसटीएफ माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटरों की गतिविधियों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है। जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबियों को भी खंगाला जा रहा है।अतीक के भाई अशरफ, बेटे उमर आदि से जेल में बीते दिनों मिलने आए लोगों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश लगातार पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।जिस तरह से उमेश पाल पर हमला हुआ, एसटीएफ का शक मुख्तार अंसारी के शूटरों के अलावा गुड्डू मुस्लिम पर गहराता जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार