जिले के इंडेन गैस डीलर व उपभोक्ताओं की बैठक में घरेलू गैस के प्रयोग में जरूरी सुरक्षा के दिए गए टिप्स
बल्दीराय के शारदा इंडेन ग्रामीण वितरक हैधनाकला के मैनेजर जय प्रकाश मिश्रा भी हुए शामिल
सुल्तानपुर। जहां पर हर घर व प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का प्रयोग तेजी से हो रहा है। वही प्रयोग से पहले सावधानियों को भी ध्यान में रखना जरूरी हैं। ये टिप्स इलाहाबाद एरिया की तरफ से सुल्तानपुर जिले में आयोजित एलपीजी सुरक्षा संवाद गोष्ठी में पेट्रोलियम गैस (इंडेन)के कार्यकारी निदेशक संजीव कक्कड़ ने कही। उन्होंने ने कहा कि यदि किचन में गैस प्रयोग किया जा रहा है तो सिलेंडर से ऊपर चूल्हा रखना अनिवार्य हैं। वही डीजीएम एमके अंसारी ने कहा कि घरेलू गैस जितना उपयोगी है, कही उससे ज्यादा हानिकारक भी है।ऐसे में सुरक्षा के साथ प्रयोग किया जाय। वही एरिया मैनेजर समीर शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में जांचोपरांत क्लेम देने की व्यवस्था है। शुरुआत से पूर्व आए सभी अफसरो व अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संजीव कक्कड़ व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सुरक्षा संवाद गोष्ठी में कूरेभार इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेश चंद दुबे ने अहम भूमिका निभाई। जिससे आयोजन सफल रहा।जिले के शारदा इंडेन ग्रामीण वितरक हैधना कला बल्दीराय मैनेजर जय प्रकाश मिश्रा, शिवालय गैस एजेंसी कोइरीपुर के मैनेजर राजेश मिश्र, शंभू इंडेन लंभुआ के शरद सिंह, दोस्तपुर इंडेन के रविंद्र कुमार, राम कलप इंडेन एजेंसी कटका के अवधेश मिश्र समेत तीस गैस एजेंसी के डीलर व करीब चार सौ ग्राहक शामिल हुए।