विधायक सुजीत सिंह चौधरी की मौजूदगी में चौरापठार से प्रारंभ हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

विधायक सुजीत सिंह चौधरी की मौजूदगी में चौरापठार से प्रारंभ हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। बिछुआ में पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस समस्त मोर्चा संगठन एवं अनुसांगिक संगठनों के द्वारा हाथ से हाथ जोडो अभियान चलाया जा रहा है जिससे चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने बिछुआ ब्लाक में चौरापठार से शुरूवात किया। यात्रा मडकासुर जैतपुर, मुगंनापार, एलकापार, सोनपुर, पहुंची, जिसमें विधायक ने प्रत्येक ग्राम में कहा कि भाजपा सरकार में किसानों एवं मजदूर, बेरोजगार वर्ग महगाई की मार से परेशान है। कमलनाथ के 15महीने की सरकार में जो योजना चालू किया गया था उसे शिवराज सरकार ने बंद कराया है। कमलनाथ ने सरकार के रहते जो काम किया वह इस प्रकार है। 27लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया। 100रू में 100 युनिट बिजली, ओबीसी वर्ग को आरक्षण 14%से बढ़ाकर 27%किया वृध्द, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन को 300से बढ़ाकर 600 कराया, कन्या विवाह की राशी 27हजार से बढ़कर 51हजार कराया। बिछुआ, मोहखेड, पांढुरना के लिए पेंच परियोजना 450हजार करोड की लागत से स्वीकृत किया गया जो बंद पड़ा है। भाजपा सरकार भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। हमें आने वाले समय में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है जिससे छिंदवाड़ा जिले का चहुंमुखी विकास हो सके और बेरोज़गारी व किसानों को उचित भाव,पेंशनर को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो। इसी तारतम्य में 28 फरवरी 23को भी यात्रा मोहपानी, कुंडा रय्यातवाडी, गुलसी, खदबेली, भिमालगोदी, पहुंची जिसमें मुख्य रूप से प्रितम सिंह पटेल, कोठीराम धुर्वे, प्रथ्वीराज ठाकुर, पुनाराम बावीसटाले, हरि पन्द्रे, बंटी पटेल, जित्तु ठाकुर, लेखराम मालवीय, संजय सिलू, रग्घू माडेकर, मोतीसिंह ठाकुर, असलम खान, शेषराव साहू, शेषराव उईके, पवन गगांरे, विनोद डोंगरे, बिपिन उईके, गोविंद ईनवाती, तिलक वाहाने, आधार कुमरे, पुरूषोत्तम डोंगरे, देवेन्द्र राऊत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال