उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा माह के तहत यातायात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे परिवहन विभाग के एआरएम, यातायात सीओ अब्दुस सलाम ने यातायात प्रति लोगों को जागरूक किया। वही उत्कृष्ट कार्य कर रहे चालक परिचालकों को सीओ यातायात व प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आए हुए सभी चालक परिचालकों को यातायत के नियम के तहत शपथ दिलाएगी साथ ही दिलाया गया शपथ कि हम यातायात नियम विरोधी वाहन चलाएंगे और सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करेंगे। एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया साथ ही आभार व्यक्त किया और कहा कि हम अपनी तरफ से मैसेज देना चाहते हैं कि जो भी अभिभावक हैं बच्चों को स्कूल जिम्मेदारी से भेजें जिस बस की फिटनेस हो उसी में भेजें, जिस बस की फिटनेस खराब हो स्कूल उस बस में न भेजें।
Tags
विविध समाचार