एसडीएम की अध्यक्षता में बल्दीराय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
बल्दीराय, सुलतानपुर। थाना बल्दीराय प्रांगण में एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव, सीओ बल्दीराय रमेश और एसएचओ अमरेंद्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज पारा चंद्रशेखर सोनकर उपस्थित रहे।उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि होली एकता, मानवता व भाई चारे का त्योहार है इसे मिल जुल कर मनाए। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बल्दीराय ने कहा कि होली के अवसर पर किसी भी तरह का हुड़दंग न करें और शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने सख्त लहजे में बताया कि इस दौरान यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की कोई गतिविधि की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रधान मतलूब अहमद, प्रधान गोकरन शुक्ला, पिंटू पूर्व प्रधान, राजधर शुक्ला, गुलाम हैदर उर्फ (बब्बू) पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, रिज़वान अहमद, अक़ील प्रधान, संतोष सिंह, जहीर आलम, बीडीसी तनवीर अहमद सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता रहे।
Tags
विविध समाचार