जनजागरुकता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण-कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले
जो पात्र किसी कारणवश छूट गए, उन्हें जुड़वाने में सहयोग की अपील
छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि पात्र हितग्राही तक किसी भी योजना का लाभ तभी पहुंच पाता है, जब वे इस बारे में जागरूक हों और उन्हें जागरूक करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिले के पत्रकारों द्वारा इस भूमिका का निर्वहन भलीभांति किया जाता है, परिणाम स्वरूप छिंदवाड़ा जिला सीएम जन सेवा अभियान में सर्वाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसी तरह जिले में 5 फरवरी से आयोजित विकास यात्रा के दौरान भी शासन की फ्लैगशिप और जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसी कारणवश छूट गए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने में सहयोग की अपील है। कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास यात्रा के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिले के पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा आयोजन के संबंध में मीडिया के साथियों से विस्तृत जानकारी साझा की और उनसे सुझाव भी लिए। साथ ही विकास यात्रा के लिए नियुक्त नोडल, सहायक नोडल, प्रभारी, सहायक प्रभारी, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, कंट्रोल रूम की स्थापना, विकास यात्रा के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों, सभाओं, शिविरों के आयोजनों, किसी योजना विशेष की थीम पर प्रतिदिन यात्रा के आयोजन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की और उनके विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। इस दौरान एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह और सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री सोनी भी उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार