शासकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग को उत्कृष्ट सहभागिता कार्य हेतु किया गया सम्मानित
बिछुआ। "दक्कन ज्याँग्रफिकल सोसाइटी" के इंटरनेशनल जियोग्राफी कॉन्फ्रेंस जो 25 फरवरी से 27 फरवरी 2023 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस में आयोजित है।महाविद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि उपरोक्त इंटरनेशनल ज्याँग्राफी कांफ़्रेंस में "दक्कन ज्याँग्राफीकल सोसायटी आँफ इंडिया" द्वारा शासकीय महाविद्यालय बिछुआ जिला छिंदवाडा़ मध्यप्रदेश का चयन किया गया। महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी सदस्य को पुष्प गुच्छ, पुनेरी पगड़ी, साल और ट्राँफी देकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। यह एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसके पास दक्कन ज्याँग्राफीकल सोसायटी आँफ इंडिया की भूगोल विभाग की आजीवन संस्थागत सदस्यता के साथ-साथ लाइब्रेरी की भी सदस्यता है। साथ ही विभाग के सभी सहायक प्राध्यापक भी दक्कन ज्याँग्राफीकल सोसायटी आँफ इंडिया के आजीवन सदस्य है। महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में डाँ आर. पी. यादव (प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष,भूगोल), सहायक प्राध्यापक मीना ठाकरे, रामप्रकाश डहेरिया, लाइब्रेरियन मनीष पटेल के द्वारा किया गया। पूरी टीम को डाँ आर पी यादव के सुपरविजन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस पहुँचकर देश के महान भूगोलवेत्ताओं से मिलने और उनको जानने का मौका मिला। सभी सदस्यों ने अपना अपना पेपर प्रजेन्टेशन टेक्निकल सेशन में प्रस्तुत किया और प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
Tags
शिक्षा समाचार