ट्रैफिक बूथ के सेल्फी प्वाइंट पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने ली सेल्फी
सुलतानपुर। रोडवेज़ बस स्टाप स्थिति मार्डन ट्रैफिक बूथ का पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए यातायात माह के समापन की घोषणा की,मौके पर ट्रैफिक बूथ को आधुनिक इंजीनियरिंग से सुसज्जित करने वाले क्षेत्रधिकारी यातायात अब्दुस सलाम मौजूद रहें,बताते चले की बस स्टाप पर पूर्व में बने यातायात बूथ में बामुश्किल चार लोग की ही बैठने की व्यवस्था थी, जिससे यातायात कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इस समस्या का स्थाई हल क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुस सलाम ने प्रभार सभांलते ही निकालने की रणनीति बनाई और जनसहयोग के माध्यम से आज यातायात बूथ की क्षमता बढा़ते हुए दर्जनों लोगों के बैठने की व्यवस्था बन गई है। आधुनिक साज-सज्जा से लैस तथा हर समय यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक करने की आवाजे़ सुनाई पड़ती है।सीओ यातायात अब्दुस सलाम ने बताया की अभी नगर क्षेत्र में ऐसा बूथ और भी बनाने का प्रयास चल रहा है। हमारा उद्देश्य लोगों तक सुरक्षित यात्रा, सुगम यात्रा कैसे हो इसपर अमल कराना है, जिससे घटना, दुर्घटनाएं शून्य हो। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव,सीओ सौरभ सामंत, प्रभारी यातायात परवेज आलम, जय प्रकाश, सत्य प्रकाश तथा यातायात टीम मौजूद रही।
Tags
विविध समाचार