एकल अभियान के तहत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम
संच बिछुआ में एकल अभियान के तहत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। एकल अभियान के माध्यम से 5 आयाम संचालित है। प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा और संस्कार शिक्षा 30 विद्यालय ग्राम में संचालित है। इसमें एक के माध्यम से बच्चों को संस्कार जाती है कथा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संच बिछुआ में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम विद्यालय ग्राम से आए हुए बच्चे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम वृंदावन लॉन प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संच समिति से श्रीमती झीटो बाई धुर्वे पार्षद, श्रीमती सरिता सूर्यवंशी जी, श्रीमती संतोषी मालवीय, श्रीमती भूरी बाई साहू, श्रीमती भारती टांडेकर जी श्री मति कीर्ति करमेलेे श्रीमती दीपिका चोपडे जी ,श्री अर्जुन जी कामडे जी, श्री गोवर्धन बोबडे जी , श्री गुमान सिंह उमरेठे जी, श्री राम सिंह जी, श्री बलिराम पवार जी, श्री राजा विश्वकर्मा जी आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस वार्षिक उत्सव में एकल अभियान के पूर्ण कालीन कार्यकर्ता अंचल अभियान प्रमुख श्री राजकुमार भट्टी जी, प्रगतसंच परासिया संच प्रमुख श्री मनोज सोनी जी चोराई संच प्रमुखश्री राजकुमार चौहान जी संच प्रमुख,बिछुआ श्री विनोद साहू जी , संच व्यास कथाकार सुश्री पूजा साहू जी एवं समस्त आचार्य एवं बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बच्चो पुरस्कार दिए गए
Tags
शिक्षा समाचार