इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान मां कल्याणी देवी के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात ग्रामीणों से की विकास कार्यो की चर्चा
सुल्तानपुर। इसौली के वर्तमान विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने जाति धर्म से ऊपर उठकर ग्राम पंचायत अरवल में मां कल्याणी देवी के भंडारे में पहुंचकर लोगो के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया व उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्यों पर चर्चा किया। समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक और पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान ग्राम पंचायत अरवल पहुंचकर मां कल्याणी देवी कि भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उपस्थित लोगों से विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए विधायक द्वारा इसौली विधानसभा के सभी चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाकर कुटीर उद्योग व लघु उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं वर्तमान विधायक ने बताया कि कुड़वार बाजार से लेकर हलियापुर लगभग 18 किलोमीटर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा विधानसभा में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की योजना है। इसके अलावा अशरफपुर मे गोमती नदी पर पुल बंनाने क़ो लेकर विधानसभा में चर्चा करने की बात कही। समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक मोहम्मद ताहिर जाति धर्म से ऊपर उठकर हर व्यक्ति की आवाज सुन रहे हैं और क्षेत्र में विकास कार्य मे तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं।
Tags
विविध समाचार