क्राफ्ट बाजार के चौथे दिन हस्तशिल्पियों के बल्ले बल्ले, जमकर खरीदारी होने से हस्तशिल्पियों में उत्साह

क्राफ्ट बाजार के चौथे दिन हस्तशिल्पियों के बल्ले बल्ले, जमकर खरीदारी होने से हस्तशिल्पियों में उत्साह

केएमबी ब्यूरो रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले में आयोजित क्राफ्ट बाजार चौथे दिन हस्तशिल्पियों के बल्ले बल्ले रहे। जमकर खरीदारी होने से हस्तशिल्पियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मालूम हो कि जिले की रामनरेश रामनरेश त्रिपाठी सभागार में इन दिनों हस्तशिल्प की अनोखी कलाकृतियों का अद्भुत संगम देखा जा सकता है। हस्त निर्मित वस्तुओं का आयोजन भारतीय सेवा शिक्षा संस्थान गोरखपुर द्वारा, विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जिले में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के मैदान में क्राफ्ट बाजार के नाम से किया गया है। क्राफ्ट बाजार में 100 से अधिक दुकानें लगाई गई हैं। जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न कोनो से दुकान द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगी हुई है। जहां पर कोई भी जाकर इन वस्तुओं की खरीदारी कर सकता है। क्राफ्ट बाजार में बनारसी साड़ी, चिकन करी, जरी एंड जरी जरदोजी, जूट क्राफ्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कुरेशिया क्राफ्ट, स्टोन क्राफ्ट, कश्मीरी क्राफ्ट, टेरा कोटा आदि के सुंदर एवं आकर्षक स्टाल लगे हुए हैं। क्राफ्ट बाजार 1 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक प्रातः 11:00 से रात 9:00 बजे तक खुलता रहेगा। बातचीत के दौरान भारतीय शिक्षा निकेतन गोरखपुर के प्रतिनिधि कुंदन सिंह ने निवेदन किया है कि समस्त जिलेवासियों से अपील है कि क्राफ्ट बाजार में आकर हस्तशिल्प के उत्पाद पसंद करें और ले जाकर घरों को इच्छा अनुसार सजाएं। टेराकोटा गोरखपुर के विक्रांत हस्त शिल्पी का कहना है कि यह सारी वस्तुएं उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बनाई है। नागालैंड की डीना और खीरो नाम की महिला ने ड्राई फ्लावर की आकर्षक झांकी लगा रखी है, जो देखते ही बन रही है। उत्तराखंड के राजकुमार द्वारा हस्तनिर्मित आकर्षक टोपियां एवं मफलर बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक लग रहे हैं। राजस्थान की जूतियां एवं कश्मीर के ड्राई फूड भी क्राफ्ट बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं। बनारस का ऊडेन क्राफ्ट, हाथरस की दरी एंड डोर मेट व इटावा की आर्टिफिशियल ज्वेलरी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन हैं। सभागार में आयोजित क्राफ्ट बाजार जिला सुल्तानपुर भी पीछे नहीं है। जिले के मशहूर बाध एवं मूंज उद्योग से से निर्मित वस्तुएं आकर्षण का केंद्र हैं। जिले की कुड़वार ब्लॉक की रजनी बाला एवं धनपतगंज ब्लॉक की कुसुम व पड़ोसी जनपद अमेठी के मनसा देवी द्वारा मूंज से निर्मित जैसे मौनी, सिकहूली, पिटारी आदि वस्तुओं का प्रदर्शन क्राफ्ट बाजार के आकर्षण में चार चांद लगा रहा है। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक विरेंद्र कुमार ने क्राफ्ट बाजार का अवलोकन कर शिल्पकारों का हालचाल जाना एवं उत्साहवर्धन किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال