केएमबी न्यूज़ अमेठी की खबर का दिखा असर, गुमशुदा युवक हुआ बरामद
अमेठी। कस्बा जायस का नवयुवक पिछले 16 तारीख को घर से दुकान का सामान लेने कानपुर गया था। 23 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था लापता। अमेठी से लेकर कानपुर तक की धूल छानने के बाद गुम हुए युवक का प्रभारी निरीक्षक ने लगा लिया था सुराग।
परिजनों की तहरीर पर स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए युवक की तलाश में टीम गठित कर कानपुर भेजा गया जहां पर कड़ी मेहनत के बाद लापता युवक का लगा पता 16 तारीख को युवक लापता हुआ था। बीते 21फ़रवरी को केरल से बरामद कर परिजनों के हवाले, किया गया। जैसे ही पता चला के
थाना कोतवाली से लेकर घर तक लगा मिलने वालों का मजमा लग गया। जिधर देखो ग्रामीणों की भीड़ देखते ही बनती थी। समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले इस परिवार को सभ्य परिवारों में जाना जाता है। शुभचिंतको चाहने वालों के ही आशीर्वाद से सकुशल अपने परिजनों से मिलवाया, यह सब के आशीर्वाद का ही कमाल है। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह व सेदाना पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।पुलिस की छवि इस तरह के सभ्य अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ ही जाती है। जैसे ही खबर घर वालों को मिली घर वालों का खुशी का ठिकाना न रहा। बेटे के मिलने की खुशी में मिठाईयां बांटी गई, गायब हुए युवक की मां ने शासन प्रशासन का बहुत-बहुत आभार जताया। युवक ने बताया घर में थोड़ी सी नाराजगी की वजह से केरला चला गया था। मेरा फ़ोन भी गायब हो गया था जिसकी वजह से अपने घर वालों को फोन भी नहीं कर पाया, अपने परिजनों से सकुशल मिलकर सभी लोग बहुत खुश हुए।
Tags
विविध समाचार