ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
देवरिया। बीआरडीपीजी स्कूल के रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत से घर वालों में चीख-पुकार मच गई। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के भुजौली कॉलोनी उद्घाटन पार्क के निवासी ऋषि वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष घर से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार जब वह बीआरडीपीजी कॉलेज के रेलवे ढाला के समीप तभी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मृतक की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
विविध समाचार