श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व हैहना कला ग्रामवासियों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील अंतर्गत ग्राम हैहना कला गांव में 22 फरवरी से प्रारंभ श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा राम जानकी मंदिर हैधना कला से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव से गुजरते हुए तहसील मुख्यालय बल्दीराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंची। जहां जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा में शामिल कथावाचक पंडित राजकुमार शास्त्री ने प्राचीन मंदिर में पूजन अर्चन कराया। पश्चात कलश यात्रा विभिन्न गांव से गुजरते हुए राम जानकी मंदिर बल्दीराय पर समाप्त हुई।इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह, बबलू सिंह, रंजीत सिंह, विजय सिंह, जय प्रकाश तिवारी, राजमणि मिश्र, पंकज मिश्रा, मनोज मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र, केसरी प्रसाद मिश्र, गिरजा शंकर पांडे, मानसिह, लालजी मिश्रा, उपेन्द्र, लालता, राम करन सहित बडी सख्या में क्षेत्र की महिलाए पुरुष उपस्थि रहे।
Tags
विविध समाचार