पेयजल पाईप लाईन विस्तार हेतु नगर परिषद बिछुआ ने चालू किया अतिक्रमण हटाना
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ दिनांक 02 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार कार्य को पुन: प्रारंभ कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार प्रात: से ही नगर परिषद अमला व्दारा नगर परिषद उपयंत्री सौहार्द मातरे, लेखापाल प्रीतम सिंह चौरिया, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्रे के मार्गदर्शन में पेयजल विस्तार कार्य में रोड़ा बन रहें अतिक्रमण को हटाना प्रारंभ कर दिया। उक्त अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु समय दिया गया था, परंतु अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नही हटाया।नगर परिषद व्दारा बताया गया की नगर परिषद बिछुआ कार्यालय से पावर हाउस तक सड़क के दोनों ओर पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य किया जाना है। नगर परिषद बिछुआ व्दारा चिन्हांकित स्थान तक यदि अतिक्रमण किया गया है, तो हटा लेवें, अन्यथा नगर परिषद व्दारा अतिक्रमण हटायें जाने की कार्यवाही की जावेगी। अतिक्रमण हटायें जाने का खर्चा अतिक्रमणकारियों से वसूला जावेगा। अतिक्रमण की कार्यवाही के संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद बोबड़े ने जानकारी दी कि नगर में वार्ड क्रमांक 12, 11, 09, 08 एवं 05 के क्षेत्र पेयजल पाईप लाइन ना होने के कारण जनता पेयजल से वंचित रहती है।इसलिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत शेष कार्य प्रारंभ किया गया है। यह कार्य लगभग 2 वर्षों से अतिक्रमण ना हटायें जाने के कारण लंबित पडा था। मेरा नगर की जनता से निवेदन है कि अतिक्रमण हटायें जाने में नगर परिषद अमलें का सहयोग करें एवं नगर विकास कार्य में सहभागी बनें।
Tags
विविध समाचार