जनवरी माह में कंटेंट लेखक द्वारा आयोजित स्वतंत्र विचार लेखन प्रतियोगिता का परिणाम 25 जनवरी को घोषित किया जा चुका है, जिसका पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण आज सायं संपन्न हुआ, जिसमें साहिद बख़्श ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भरतपुर, मुंगेली, छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया, प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण मेधावी छात्र अनुराग मिश्र , सेक्टर- के, अलीगंज, लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बबरी शामली, उत्तर प्रदेश से फरमान अल्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्रों ने प्रतियोगिता को समर्थन देते हुए कहा :- "मैंने स्वतंत्र विचार लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेता घोषित हुआ, इस प्रतियोगिता के नियम और शर्ते विश्वासजनक व उचित है ,मैं पूर्ण रुप से सहमत हूं और मैं विश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि यह प्रतियोगिता बहुत ही प्रभावी ढंग से शुरू व संपन्न होती है और अंत तक कंटेंट लेखक द्वारा मार्गदर्शन मिलता रहता है,मुझे इस प्रतियोगिता से मेरे लिखने की कला और विचार दोनों में वृद्धि व कुशलता आई है, मैं आशा करता हूं कि इस निः शुल्क लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने रिक्त समय का सदुपयोग किया जा सकता है।"कंटेंट लेखक के संपादक अनुराग शुक्ल व प्रतियोगिता प्रभारी लक्ष्मी शुक्ला व स्वतंत्र विचार लेखन प्रतियोगिता के संचालक किसान मज़दूर भावना समाचार पत्र के संपादक व प्रकाशक श्री अखिलेश मिश्रा जी व अन्य सहयोगी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण जूम प्लेटफॉर्म के जरिये संपन्न हुआ।
Tags
शिक्षा समाचार