जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के कुल 105 आवेदन प्राप्त किये गये थे, जिसके सापेक्ष 77 लाभार्थी पात्र पाये गये, जिनका कप्यूटरीकृत प्रणाली अन्तर्गत रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत ग्राम समाज के तालाब पर प्रति हे0 मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में एक नवीन योजना मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसमें मनरेगा कन्वर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा सुधारे गये ग्राम सभा के तालाबों में मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु 07 से 16 फरवरी, 2023 तक वेबसाइट पर आनलाइन किये जाने के पश्चात समस्त आवेदनों का सत्यापन किया गया।
Tags
विविध समाचार