स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश के किन्नर विरोध में होंगे लामबंद
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने रामचरित्र मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर ने कहा यदि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अभी तो एक किन्नर मैं स्वयं उनके विरोध में उतरी हूं। आने वाले समय में पूरे देश का किन्नर समाज स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होगा। वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने केएमबी संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम की संज्ञा दी गई है। ऐसे में उनके खिलाफ टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को जरा सी भी झिझक नहीं आई, यह बहुत ही शर्मनाक है। श्री रामचंद्र जी महाराज सभी को मानते थे। उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाए और निषादराज को गले लगाया, इसीलिए वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य 52 घाटों का पानी पीने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होकर हमारे आराध्य के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। इसकी मैं घोर निंदा करती हूं और एक बार मैं फिर स्वामी प्रसाद मौर्य से आग्रह करना चाहूंगी कि अभी भी समय है उनके पास सार्वजनिक रूप से माफी मांग ले तो उनको क्षमादान मिल जाएगा अन्यथा की स्थिति में स्वामी प्रसाद मौर्य की बहुत ही दुर्गति होगी।
Tags
विविध समाचार
Jai shree Ram
जवाब देंहटाएं