उमेश पाल हत्याकांड में नया मोड़, अतीक अहमद की पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग
प्रयागराज। उमेश पाल हत्या के मामले को लेकर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में अतीक अहमद की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिखा है इसमें उन्होंने राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। शाइस्ता और उसके परिवार के सदस्य इस मामले में आरोपी हैं। विदित रहे कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में एक अन्य कांस्टेबल घायल हो गया। अतीक अहमद राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और गुजरात जेल में बंद है। सोमवार को दोपहर में प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में उमेश हत्याकांड का आरोपी अरबाज ढेर कर दिया।उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के अनुसार मुस्लिम हॉस्टल में हत्याकांड की साजिश रची गई।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा, ''उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है, ये आरोप निराधार हैं।"
Tags
अपराध समाचार