प्रधान संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में समन्वय बैठक हुई आयोजित
केएमबी जावेद अहमद
सुल्तानपुर। विकासखंड दुबेपुर जनपद सुल्तानपुर स्थित सभागार में प्रधान संघ अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड के सम्मानित प्रधान, खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह, तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह उर्फ डिम्पल के मध्य एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। समन्वय बैठक में प्रधान बंधुओं के समक्ष विद्यमान विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान मौजूद प्रधानों द्वारा अपनी अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। विकासखंड के ग्राम प्रधानों द्वारा विभिन्न समस्याओं जैसे पेंशन, आवास, नरेगा, पक्के कार्यों की स्वीकृति आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विकास खंड अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया के गांव के विकास कार्यों में आने वाली सारी बाधाओं का निस्तारण करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि यदि किसी कर्मी द्वारा विकास कार्यों में कोई अड़ंगेबाजी की जाती है तो संबंधित ग्राम प्रधान अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। उसकी समस्या का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। समन्वय बैठक के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड के अधिकारियों से प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग की अपील की एवं उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से विकास कार्य करते हुए पात्र एवं जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं यदि इस कार्य में किसी के द्वारा कोई विघ्न पैदा किया जाता है तो प्रधान संघ के अध्यक्ष की हैसियत से संबंधित ग्राम प्रधान के साथ खड़ा मिलूंगा।
Tags
विविध समाचार