मनबढ़ दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया गंभीररूप से घायल, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पुलिस के ढुलमुल रवैये से दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दबंगो ने युवक को मारपीट कर गंबीररूप से घायल कर दिया। मामले में सात नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है जहां बीती शाम पीड़ित गुलशद अहमद ओदरा स्थित अपनी ससुराल से अपने घर ग्राम बसौढ़ी थाना गोसाईगंज जा रहा था। पीड़ित ने बताया तभी रास्ते में गोमती ढाबे के पास ओदरा गांव के ही दबंग प्रधान पति शाहिद अपने गुर्गों को लेकर घात लगाकर बैठा हुआ था। जैसे ही पीड़ित गोमती ढाबे के पास पहुंचा तो शाहिद पुत्र तय्यब, जाहिद पुत्र तैयब, अजहरुद्दीन, शेरउद्दीन, नेंनदु पुत्र जैनुलाब्दीन, कामरान पुत्र कमरुद्दीन व राशिद पुत्र टुननू निवासी भोयें कठार आदि लोग उसे पकड़कर गोमती ढाबे के पीछे मैदान में ले जाकर जमीन पर पटक कर हांकी व डंडों से मारने लगे जिससे पीड़ित की पूरी शरीर में कई गंभीर चोटें आई। पीड़ित के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे। आसपास के लोगों को आते देख आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। जब इसकी खबर पीड़ित के परिजनों को हुई तो परिजनों द्वारा पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी भदैंया ले जाया गया जहां युवक की हालत गंभीर देते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। फिलहाल मौके पर पीड़ित का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया शाहिद का एक बड़ा गैंग है, जिसका सरगना खुद शाहिद है। आए दिन ये लोग इलाके में दहशत फैलाने के लिए लोगों को मारते पीटते रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही उसे व उसके रिश्तेदारों को इन्हीं लोगों ने मारा पीटा था। थाना स्थानीय में प्रकरण का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसका परिणाम यह है कि फिर इस गैंग ने मेरे ऊपर दुबारा हमला कर दिया। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर सात नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांचकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अब देखना यह है कि कोतवाली देहात पुलिस इस गैंग के ऊपर शिकंजा कस पाती है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अगर इसी तरह यह गैंग सक्रिय रहा तो इलाके में कोई बड़ी घटना घट सकती है।
Tags
विविध समाचार