कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। दो अपराधियों के बीच हुए गैंगवार में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लखनऊ जौनपुर रोड पर स्थित प्रधान ढाबा घासीपुर गांव का है जहां आज दोपहर लगभग 2:30 पर दो अपराधी आदित्य सिंह निवासी जयसिंहपुर व शक्ति सिंह उर्फ शाखा निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज के बीच हुए गैंगवार में जमकर चली गोलियां। इस घटना में आदित्य सिंह के भाई गोरख सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व आदित्य सिंह का भांजा आशुतोष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरख सिंह प्रधान ढाबे के पास गैरेज पर अपनी गाड़ी बनवा रहा था। उसी वक्त शक्ति सिंह गुट वहां पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों गुटों में पुरानी आपसी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद गोलियां चलने लगी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल आशुतोष सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने आशुतोष की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ने बताया मौके पर स्थिति सामान्य है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
Tags
अपराध समाचार