ग्राम झामटा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय इकाई शिविर प्रारंभ
गाजर घास उन्मूलन कर कैम्प स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे के निर्देशन एवं जिला संगठक डॉ वायके शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ आरपी यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में 07 फरवरी बुधवार से ग्राम झामटा में "स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य" थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नवीन कुमार चौरसिया ने बताया की महाविद्यालय प्रांगण से सुबह 11 पर स्वयंसेवकों को हरी झण्डी दिखाकर शिविर स्थल ग्राम झामटा के लिए रवाना किया गया। पैदल जन जागरूकता स्वच्छता रैली निकालते हुए स्वयंसेवक कैम्प स्थल पर पहुंचे। रैली के दौरान स्वच्छता के नारे के माध्यम से ग्रामीण जन-जागरूकता का संदेश दिया। शिविर स्थल पर स्वयंसेवकों ने साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया। 7 दिवसीय विशेष शिविर के मौके पर रासेयो के स्वयंसेवक गीता खापरे, प्राची मेश्राम लीना नागरे, अभिषेक नोरे आदि ने स्वच्छता पर भाषण दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक स्वयंसेवकों को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक डॉ. कविता चहल, शशि उईके, शिवानी सोनी, अजीत सिंह गौतम ने स्वयं सेवकों को एनएसएस गीत के माध्यम से समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सूर्यकांत शुक्ला, डॉ.नीरज खंडागले, डॉ विपिन मोखलगाय, डॉ संतोष कुमार उपाध्याय ने सहभागिता दी।
Tags
शिक्षा समाचार