जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया लुहलुहान, जिला अस्पताल रेफर
सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र बल्दीराय के चौकी अंतर्गत हेमनापुर ग्रामसभा के रामपुर थुआ गांव में आबादी की जमीन को लेकर कुछ दिन पूर्व देवी प्रसाद और विष्णु आनंद से वाद-विवाद व धक्का-मुक्की हुई थी। उसी विवाद को लेकर जब विष्णु आनंद पांडे अपनी मोटरसाइकिल से ट्यूशन पढ़ाकर घर को वापस आ रहा था तब रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के ही देवी प्रसाद पांडे राज नारायण पांडे व दो अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट करने लगे शोर शराबा सुनकर लोग एकत्रित हो गए जिससे विष्णु आनंद की जान बच गई। हमले में विष्णु आनंद पांडे को गंभीर चोटे आई है। परिजनों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सीएससी बल्दीराय पहुंचाया जहां पर डाक्टर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत बात करने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया प्रकरण की जानकारी मिली है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार