क्षत-विक्षत हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
जगदीशपुर अमेठी। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सत्थिन रोड पर स्थित नयेपुरवा मजरे उरूवा गांव के समीप नाले में एक नव युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते देखते वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सत्थिन रोड पर स्थित नये पुरवा मजरे उरूवा गांव के समीप नाले में एक नव युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पडा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। शव की पहचान मुकेश नि0 ग्राम मीरान मुबारक पुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी जाने हेतु बीते दिन घर से निकला था जिसका शव बरामद हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार