निर्माणाधीन औशानपुर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण कराए जाने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास खण्ड लंभुआ के राजस्व गांव औशानपुर के गाटा संख्या 101 क में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी सदानंद चौधरी उपस्थित रहें। कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत बन रहे औशानपुर अमृत सरोवर के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 36.60 लाख रूपये है, जिसकी कुल लम्बाई, चैड़ाई 115×60 मीटर है। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर लम्बाई, चौड़ाई की माप करायी गयी तथा अमृत सरोवर का आकार तिरछा दिखने पर बीडीओ लंभुआ को निर्देश दिया गया कि इसे सही कराकर सूचित करें। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को भी चेक किया जो सही पायी गयी तथा कार्य संचालित पाया गया जो 10417 मानव दिवस रोजगार का सृजन अब तक हुआ पाया गया। जिसमें कार्य करने वाले श्रमिकों के जाब कार्ड की जानकारी प्राप्त की गयी। श्रमांश मद में अब तक 21.60 लाख का व्यय किया गया है। जिलाधिकारी को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी श्रमिको के जाब कार्ड बने हुए हैं।जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त अमृत सरोवर का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें।
Tags
विविध समाचार