बिछुआ के विकास के लिए सतत प्रयासरत है भाजपा सरकार- पं रमेश दुबे
बिछुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप मप्र की शिवराज सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा अंतर्गत नगर क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली गई। नगर के 15 वार्डों में भ्रमण कर समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं रमेश दुबे शामिल हुए और कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक दुबे, नप अध्यक्ष रामचंद बोबडे, नप उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे समेत समस्त सभापति व पार्षद गणों की मौजूदगी में नगर के विकास के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान के सतत प्रयास से देश व प्रदेश लगातार समृद्ध हो रहा है स्वर्णिम बन रहा है। बिछुआ में जो भी विकास कार्य हुए है वह भाजपा सरकार की देन है और आगे भी हम बिछुआ के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। सरकार विभिन्न माध्यमों से लगातार आपके द्वार पहुँच रही है। जनकल्याण ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। साथ ही पूर्व विधायक दुबे ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक दुबे ने मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, नप अध्यक्ष रामचंद बोबडे, नप उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे समेत सभापति व पार्षदों की मौजूदगी में नगरवासियों को लायब्रेरी की फीता काटकर शुभारंभ कर सौगात दी है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, वरिष्ठ रामसिंग पटेल, जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा, नेमीसिंग पटेल, भाजपा के वरिष्ठ गण रामदयाल मिनोटे, लक्ष्मीकांत दुबे, रामराज वर्मा सभापति क्रमश अनिल कुर्मी, दीपक चोपड़े, झीटोबाई धुर्वे, लक्ष्मी मिनोटे, बिंदु मालवीय पार्षद क्रमश ममता डोंगरे, अरविंद आरगुड़े, रोशनी कड़वे, गीता चोपड़े, समेत तहसीलदार दिनेश उइके, सीएमओ अभयराज सिंह, थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया, परियोजना अधिकारी भावना कुमरे, बीएमओ डा सिद्धाम, बीइओ रमेश गांजरे लेखपाल प्रितम चौरिया समेत सभी विभाग प्रमुख अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी नप स्टाफ के सदस्य, मातृशक्ति और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार