पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह "सोनू" व भाई ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह "मोनू" को एमपी एमएलए कोर्ट ने किया बरी
सुल्तानपुर। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके ब्लॉक प्रमुख भाई यशभद्र सिंह मोनू को एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिली। 5 साल पहले मारपीट के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद उनके समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर। फैसले को सुनकर चारों तरफ खुशियां ही खुशियां फैल गई। पूर्व विधायक के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया कि मझवारा के परमभाव धाम के संत ज्ञानेश्वर (मृतक) के शिष्य अनिल गिरी ने 19 अप्रैल 2017 को मायंग बाजार में लाठी डंडा आदि से मारपीट कर घायल करने और गाली गलौज कर अपमानित करने के आरोप में पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके भाई ब्लाक प्रमुख भाई मोनू सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव पर दोनों भाइयों को बारी कर दिया।
Tags
विविध समाचार