सुल्तानपुर जिले में आयोजित क्राफ्ट बाजार के नवें दिन भी देखने को मिला खरीदारों का हुजूम
सुल्तानपुर। जिला मुख्यालय के "राम नरेश त्रिपाठी सभागार" मैदान में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व भारतीय सेवा शिक्षा निकेतन भिउरा माल्हनपार, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित `क्राफ्ट बाजार` का नवां दिन बड़ा ही लोक हर्षक व खुशनुमा रहा। बृहस्पतिवार दिन भर ग्राहकों की कतार लगी रही और क्या पर बाजार में खूब खरीदारी की गई। संस्था कोआर्डिनेटर कुंदन कुमार सिंह ने ने बताया इस क्राफ्ट बाजार में जितने भी स्टाल लगे हुए हैं सभी को निशुल्क दुकाने उपलब्ध कराई गई है। दुकानदारों से दुकान लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। दुकानदार केवल हस्तशिल्प निर्मित वस्तुएं लाकर अपनी दुकानों में सजाकर देखते हैं। लगभग सौ (100) स्टालों पर सजे शिल्पकारों के कठिन परिश्रम व कला को सराहा। गोरखपुर का टेराकोटा, राजस्थान की चमड़े की जूती, नागालैण्ड के ड्राई फ्लावर, गाजीपुर की जूट वाल हैंगिंग, सुल्तानपुर की ऑयल पेंटिंग एव मूंज क्राफ्ट, भदोही की कारपेट, उत्तराखंड की लोई चादर व टोपी आदि शिल्पों ने नेता गण को विशेष रूप से आकर्षित किया। क्राफ्ट बाजार में ग्राहकों के आगमन से शिल्पकारों में खुशी का माहौल रहा। संस्था के कोआर्डिनेटर कुंदन कुमार सिंह के हवाले से बताया गया कि सुल्तानपुर जनपद में ग्राहकों के उत्साह व आगमन से क्राफ्ट बाजार के आकर्षण में चार चांद लग गया। दिन भर बिक्री की गहमा गहमी बनी रही। पूरे दिन शिल्प प्रेमियों के आने जाने का शिलशिला एक समान बना रहा।कुंदन सिंह ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक दिन और बना रहेगा। 10 फरवरी को क्राफ्ट बाजार का समापन हो जायेगा।सुल्तानपुर वासियों को शिल्पों की खरीदारी के लिए सिर्फ एकदिन 10 फरवरी शेष रह गए है। अब सोचने का नहीं खरीदारी का समय है, इसलिए क्राफ्ट बाजार में आकर प्रदेश एवं देश के कोने कोने से आए हस्त शिल्पियों के सामानों की खरीदारी कर अपने घरों को सजाएं।
Tags
विविध समाचार