जसजीत कौर बनीं सुल्तानापुर की डीएम तो निवर्तमान डीएम बने अपर महानिरीक्षक निबंधन
केएमबी रूकसार अहमद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर शाम एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जसजीत कौर को सुल्तानापुर का डीएम और मनीष वर्मा को गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। जौनपुर के डीएम को भी बदल दिया गया है। जौनपुर के नये जिलाधिकारी अनुज झा बनें है। गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई सचिव खेल कूद बने हैं। सुल्तानपुर के डीएम रहे रवीश गुप्ता को अपर महा निरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Tags
विविध समाचार