जिलाधिकारी ने मिड डे मील में बने भोजन को चखकर परखी गुणवत्ता
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय लोहंगी, विकास खण्ड धनपतगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा तीन के बच्चो को क्लास में अध्ययन कराया गया। उन्होंने गणित में भिन्न के सवाल बच्चो से हल करवाये। छात्र-छात्राओं द्वारा सही जवाब दिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई। उन्होने रसोई घर की साफ-सफाई इत्यादि का अवलोकन किया तथा मिड-डे-मील मेन्यू में बने भोजन को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा जो सही पायी गई।उन्होंने रसोई घर में टीन शेड से बनी छत को बदलवाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन खाना मानक मेन्यू के अनुसार ही बनाया जाय। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी धनपतगंज पंकज कुमार गौतम उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार