प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पलीता लगा रहे हैं जिले के कोटेदार
केएमबी ब्यूरो रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जहां एक तरफ केंद्र सरकार कोरोनाकॉल जैसी महामारी से लेकर अब तक गरीब असहाय एवं मजदूरों को कल्याणकारी अन्न योजनाएं चलाकर देश के गरीब लोगों तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था कर रही है। तो वही जनपद सुल्तानपुर के कुछ कोटेदारों द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों को दिया जाने वाला मुफ्त राशन खुद ही डकार जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की कुछ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर की जा रही घोर धांधली का मामला सामने आ रहा है। बताते चलें कोरोनाकॉल के समय केंद्र सरकार द्वारा महीने में दो बार गरीबों को राशन देने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें महीने में दो बार कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा था। अंत्योदय कार्ड धारकों को एक बार नियमित वितरण के अनुसार 35 किलोग्राम राशन शुल्क लेकर दिया जा रहा था। लेकिन महीने में दूसरी बार निशुल्क 5 किलो राशन प्रति यूनिट हिसाब से दिया जा रहा था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2023 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन की व्यवस्था समाप्त करते हुए नियमित वितरण के अनुसार 35 किलो निशुल्क राशन की व्यवस्था की गई। लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ कोटेदार गरीबों को बेवकूफ बनाकर अभी भी बीच-बीच में प्रति यूनिट 5 किलो राशन अंतोदय कार्ड धारकों को वितरण कर रहे हैं। लेकिन पूर्ति विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। कोटेदारों द्वारा किए जा रहे इस गोरखधंधे के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण संज्ञान में नहीं हैआपके द्वारा इस प्रकरण को संज्ञान में लाया गया है। मामला बहुत ही गंभीर है। डीएसओ ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय निरीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किया जाएगा कि वह राशन वितरण के समय कोटेदारों पर नजर रखें और इस तरीके की गतिविधि यदि कोटेदरों द्वारा की जाती है तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
Tags
विविध समाचार