आबकारी अधिकारी व निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसपी सोमेन वर्मा ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर। जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर और आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र वर्मा को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान बिक्री आयात निर्यात पर प्रतिबंध लगाने में सक्रिय कार्य में भागीदारी करने वाले जनपद के आबकारी अधिकारियों की अत्यंत ही सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया। डॉ वर्मा अपने अच्छे कार्य से हमेशा चर्चा में रहते हैं। डॉक्टर वर्मा ने अवैध कारोबारियों को जेल का रास्ता दिखाया है। कई बार लखनऊ तक इनके कार्यों की सराहना हुई है। अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र विभाग में नियुक्त रहकर अत्यंत कर्मठता से शासकीय कार्यों का निर्वहन किया है। इनको प्रशस्ति पत्र इस परिश्रम लगन एवं निष्ठा पूर्वक कार्य का निर्वहन करते हुए शासन की छवि को उज्वल बनाए रखने के लिए दिया गया है।
जयसिंहपुर के आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र वर्मा का सक्रिय योगदान रहा है। इनके कार्य से क्षेत्र के सभी अवैध शराब कारोबारी मादक पदार्थों के कारोबारी अपने कारोबार बंद करने को मजबूर हो गए हैं। इसी कारण अवैध कारोबारी अपने हित लाभ के लिए टीम पर निराधार आरोप भी लगाए थे, जो जांच में फर्जी पाया गया। आबकारी निरीक्षक के साथ आबकारी सिपाही तेज प्रताप सिंह व अभिनव कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र वर्मा ने बताया कि किसी भी स्थिति में अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। जनता के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
Tags
विविध समाचार