आरआरपीजी कॉलेज में एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम को पूर्व डीजीपी व विशेष सचिव ने किया संबोधित
अमेठी। आज रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के राजर्षि आडिटोरियम में उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान चांसलर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश को सुना गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी एवं नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विक्रम सिंह ने कहा कि उठो, जागो और जब तक आपको लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सख्त प्रशासन से ऐसा माहौल स्थापित किया है जिससे नए नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था स्थापित करने से बहुत दूर नहीं है। नई शिक्षा नीति ने छात्रों को सुविधानुसार शिक्षण संस्थान बदलने की सुविधा उपलब्ध कराया है। एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिया है। उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है, साथ ही उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अमेठी जनपद नए उद्योग स्थापित करने की क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में एक विशेष पहचान स्थापित किया है। अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे नए औद्योगिक कारिडोर बनाए जा रहे हैं। अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पीके श्रीवास्तव ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को रोजगारपरक कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा मिलती है। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह, प्रो राम सुन्दर यादव, डॉ धनन्जय सिंह, डॉ उमेश सिंह, पवन कुमार वर्मा, डॉ भगवती थीटे, डॉ सुधीर सिंह, डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ आशा गुप्ता सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह एवं छात्रा आस्था मिश्रा ने किया।
Tags
शिक्षा समाचार