योगी सरकार के आदेशों पर ग्राम प्रधान फेर रहे पानी, गुणवत्ता को ताक पर रख कर किया जा रहा नाली निर्माण
दूबेपुर,सुल्तानपुर। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्राम सभा भाईं में सड़क किनारे बनाई जा रही नाली में मानक को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। लोगों ने इस ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली निर्माण की गुुणवत्ता की जांच की मांग उठाई है।
योगी सरकार ने इस समय ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए काफी प्रयासरत है। इसके लिए गांवों में नाली और सड़क के निर्माण के अलावा काया कल्प योजना के तहत विद्यालयों को सुंदर बनाने के लिए धनराशि मुहैया करा रहा है। सरकार की इन योजनाओं को कुछ जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ के चलते पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। विकास खण्ड दूबेपुर ग्राम सभा भाईं में इस समय नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को कराने वाले ठेकेदार द्वारा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। लाखों रुपये की लागत से बन रही नाली के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। दो नंबर की ईंट, लोकल सीमेंट व दुर्गावती नदी के बालू से नाले की दीवाल जोड़ी जा रही है। कई बार आस पास के लोगों द्वारा घटिया कार्य के विरोध में हो-हल्ला भी किया गया, लेकिन ठेकेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। निर्माण कार्य में काफी घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा है। मानक की अनदेखी कर कार्य कराए जाने पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों की बात छोड़ दीजिए, यहां ग्रामीण क्षेत्र से बाजार करने आने वाले लोग भी कार्य स्थल पर घटिया क्वालिटी के सामान देख भौंचक रह जाते हैं। घटिया किस्म की डस्ट के साथ पर्याप्त मात्रा में सीमेंट नहीं लिया जा रहा है। इससे कुछ ही समय बाद नाली के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना है। अब देखना है भ्रष्टाचार के मामले में जरा भी ढील न देने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं।
Tags
अपराध समाचार