प्रधान के तानाशाही रवैया के कारण एक अदद प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहा है पात्र व्यक्ति
पट्टी, प्रतापगढ़। छत की आस में उम्मीद गड़ाए आंखे जिम्मेदारों के रवैये तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने से अब उम्मीद भरी आंखों में निराशा है। जहां पहले वरीयता क्रम में पात्रों का नाम शामिल किया गया था वही पात्रों का नाम काट दिया गया तथा जो आपात्र है उनका नाम नाजायज नफा के चक्कर मे शामिल कर दिया गया, यह देखकर पात्र लाभार्थी निराश हो गए और इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। मामला जिले की पट्टी विकासखंड के रायपुर गांव का है जहां पर दो गरीब परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री सूची में नाम होने के बावजूद नाजायज नफा के चक्कर में प्रधान प्रतिनिधि ने उनका नाम कटा दिया। गांव के रहने वाले रीना वर्मा पत्नी लालता तथा तेज बहादुर पुत्र संतराम ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया जिसमें आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद ने प्रधानमंत्री आवास सूची से उनका नाम काटकर किसी अन्य व्यक्ति को लाभार्थी बना दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि वे गरीबी से गुजर रहे हैं और उन्हें इस बात का भरोसा था कि वरीयता क्रम में उनका नाम होने के कारण निश्चित रूप से उसका लाभ मिलेगा और उन्हें छत नसीब हो जाएगी लेकिन ग्राम प्रधान के रवैया से निराश होकर लाभार्थियों ने इस संबंध में शिकायती पत्र देकर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
विविध समाचार