किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान- सुरेश मौर्य

किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान- सुरेश मौर्य

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी, गौरीगंज। भाजपा किसान मोर्चा अमेठी द्वारा किटियांवा गाँव में "नमो किसान सम्मान सम्मेलन" आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश मौर्य, महामंत्री उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा अमेठी के जिलाध्यक्ष सचेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रवक्ता भाजपा अमेठी गोविंद सिंह चौहान ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनाई। किसानों को पूर्व सरकारों में न समय से बिजली मिलती थी न खाद न नहर मे पानी आज वर्तमान समय में यह सब समय से उपलब्ध है। जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने बताया कि किस प्रकार पिपरी गाँव में गोमती नदी का कटान हुआ करता था। किसान परेशान थे उनकी फसलें जलमग्न हो जाती थी।
दीदी जी के हस्तक्षेप से आज वहां कटान से किसानों को राहत मिल गई। दीदी जी हमेशा पूरी तत्परता के साथ किसानों के सुख-दुख में खड़ी हैं। प्रगतिशील किसान उमा शंकर शुक्ला ने सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मांग की कि यदि पति और पत्नी दोनों किसान हैं तो दोनों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना चाहिए। प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश सुरेश मौर्य ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के रूप में मिलने वाला 2000 गरीब किसानों के लिए दो लाख के बराबर है। यह विषम परिस्थितियों में उनके लिए  काफी मददगार है। किसानों को मिलने वाले लाभ पूरे के पूरे बिना किसी कटौती के उनके खाते तक पहुंच रहे हैं। समापन भाषण को संबोधित करते हुए श्री दुर्गेश त्रिपाठी ने आए हुए किसानों का धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान कराने के लिए दीदी संकल्पबद्ध हैं। वह सिर्फ अमेठी की सांसद ही नहीं है वरन अमेठी की दीदी भी हैं।कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा अमेठी के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित किसानों को सांसद द्वारा भेजे गए बीज के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घीसन मिश्रा, राधेश्याम चौहान, रविंद्र पांडे, विजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, कुलदीप पांडे, दिनेश त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, विपिन द्विवेदी, मुकेश मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान भाई बहन उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال